10 विज्ञान

प्रकाश का परावर्तन

स्फेरिकल मिरर में इमेज

स्फेरिकल मिरर में इमेज के लिये रे डायग्राम

किसी स्फेरिकल मिरर में इमेज का पोजीशन जानने के लिये इनमें से किसी दो रे को बनाना पड़ता है।

parallel ray principal axis concave mirror parallel ray principal axis convex mirror

प्रिंसिपल एक्सिस के पैरेलल एक रे: प्रिंसिपल एक्सिस के पैरेलल जाने वाली रे स्फेरिकल मिरर से रिफ्लेक्ट होने के बाद या तो F से होकर जाती है या F होकर जाती हुई प्रतीत होती है।

ray through F concave mirror ray through F convex mirror

किसी कॉन्केव मिरर के फोकस से होकर जाने वाले रे रिफ्लेक्ट होने के बाद प्रिंसिपल एक्सिस के पैरेलल जाती है। किसी कॉन्वेक्स मिरर के फोकस से होकर जाते हुए प्रतीत होने वाली रे रिफ्लेक्ट होने के बाद प्रिंसिपल एक्सिस के पैरेलल जाती है।

ray through C concave mirror ray through C convex mirror

स्फेरिकल मिरर के कर्वेचर के सेंटर से होकर जाने वाली रे रिफ्लेक्शन के बाद उसी रेखा पर वापस आती है।

ray at P concave mirror ray at P convex mirror

स्फेरिकल मिरर के प्रिंसिपल एक्सिस से कोई कोण बनाते हुए पोल P पर जाने वाली रे रिफ्लेक्शन के बाद प्रिंसिपल एक्सिस से कोई कोण बनाती हुई जाती है।

कॉन्केव मिरर में इमेज
ऑब्जेक्ट का पोजीशनइमेज का पोजीशनइमेज का साइजइमेज का नेचर
इनफिनिटी परफोकस F परबहुत छोटा, किसी प्वाइंट के साइज कारियल और इनवर्टेड
C से आगेC के बीचछोटारियल और इनवर्टेड
C परC परऑब्जेक्ट के साइज कारियल और इनवर्टेड
C और F के बीचC से आगेबड़ारियल और इनवर्टेड
F परइनफिनिटी परबहुत बड़ारियल और इनवर्टेड
P और F के बीचमिरर के पीछेबड़ावर्चुअल और सीधा