10 विज्ञान

प्रकाश: परावर्तन और अपवर्तन

स्फेरिकल लेंस से रिफ्रैक्शन

दो सतह वाला एक ट्रासंपैरेंट मीडियम (जिसकी कम से कम एक सतह स्फेरिकल हो) लेंस कहलाता है। एक बाइकॉन्केव लेंस के दोनों सतह कॉन्केव होते हैं। एक बाइकॉन्वेक्स लेंस के दोनों सतह कॉन्वेक्स होते हैं।

convex lens and concave lens

कन्वर्जिंग लेंस: जब इनफिनिटी से आती हुई लाइट की किरणें किसी कॉन्वेक्स लेंस से पास करती हैं, तो सारी किरणें एक प्वाइंट पर कंवर्ज होती हैं। इसलिये कॉन्वेक्स लेंस को कंवर्जिंग लेंस भी कहते हैं।

डाइवर्जिंग लेंस: जब इनफिनिटी से आती हुई लाइट की किरणें किसी कॉन्केव लेंस से पास करती हैं, तो सारी किरणें एक प्वाइंट से डाइवर्ज होती हुई लगती हैं। इसलिये कॉन्केव लेंस को डाइवर्जिंग लेंस भी कहते हैं।

कर्वेचर का सेंटर: जिस गोले से लेंस बना है उस गोले के सेंटर को कर्वेचर का सेंटर कहते हैं। चूँकि एक लेंस के दो सतह होते हैं इसलिये एक लेंस के लिये कर्वेचर के सेंटर भी दो होते हैं। इन्हें C1 और C2 से दिखाया जाता है।

प्रिंसिपल एक्सिस: कर्वेचर के दोनों सेंटर से पास करने वाली सीधी लाइन को प्रिंसिपल एक्सिस कहते हैं।

ऑप्टिकल सेंटर: लेंस के सेंट्रल प्वाइंट को ऑप्टिकल सेंटर कहते हैं। इसे अंग्रेजी के अक्षर ‘O’ द्वारा दिखाया जाता है।

प्रिंसिपल फोकस: किसी कॉन्वेक्स लेंस के प्रिंसिपल एक्सिस के पैरेलल आने वाली किरणें जब लेंस से पास करती हैं वे एक प्वाइंट पर कंवर्ज होती हैं। इस प्वाइंट को प्रिंसिपल फोकस कहते हैं। किसी भी लेंस में दो फोकल प्वाइंट होते हैं; जिन्हें F1 और F2 से दिखाया जाता है। ऑप्टिकल सेंटर और प्रिंसिपल फोकस के बीच की दूरी को फोकल लेंथ कहते हैं। किसी कॉन्केव लेंस के केस में प्रिंसिपल एक्सिस के पैरेलल आने वाली किरणें जब लेंस से पास करती हैं तो वे एक प्वाइंट से डाइवर्ज होती हुई लगती हैं। इस प्वाइंट को उस कॉन्केव लेंस का प्रिंसिपल फोकस कहते हैं।

लेंस द्वारा इमेज

लेंस द्वारा इमेज के लिये रे डायग्राम

लेंस द्वारा इमेज का पोजीशन पता करने के लिये इनमें से किसी दो रे को बनाना पड़ता है।

convex lens ray of light parallel to principal axis concave lens ray of light parallel to principal axis

ऑब्जेक्ट से एक किरण प्रिंसिपल एक्सिस के पैरेलल खींची जाती है। लेंस से पास करने के बाद यह किरण कॉन्वेक्स लेंस के F2 से पास करती है। कॉन्केव लेंस में यह किरण F1 से आती हुई लगती है।

convex lens ray of light passing through F concave lens ray of light passing through F

F1 से पास होने वाली किरण लेंस से पास होने के बाद प्रिंसिपल एक्सिस के पैरेलल जाती है।

convex lens ray of light passing through O concave lens ray of light passing through O

ऑप्टिकल सेंटर O से पास होने वाली किरण बिना किसी बदलाव के सीधी निकल जाती है।

कॉन्वेक्स लेंस द्वारा इमेज
ऑब्जेक्ट का पोजीशनइमेज का पोजीशनइमेज का साइजइमेज का नेचर
इननिफिनिटी परफोकस F2बहुत छोटारियल और उलटा
2F1 से आगेF2 और 2F2 के बीचछोटारियल और उलटा
2F1 पर2F2 परऑब्जेक्ट के साइज कारियल और उलटा
F1 और 2F1 के बीच2F2 से आगेबड़ारियल और उलटा
फोकस F1 परइनफिनिटी परबहुत बड़ारियल और उलटा
F1 और O के बीचलेंस के उसी तरफ जिधर ऑब्जेक्ट हैबड़ावर्चुअल और सीधा