10 विज्ञान

प्रकाश: परावर्तन और अपवर्तन

कॉन्वेक्स लेंस द्वारा इमेज

convex lens image formation object at infinity

इनफिनिटी पर ऑब्जेक्ट: जब ऑब्जेक्ट इनफिनिटी पर रहता है तो इमेज F2 पर बनता है। यह इमेज बहुत ही छोटा, रियल और उलटा होता है।

convex lens image formation object beyond 2F1

ऑब्जेक्ट 2F1 से आगे: जब ऑब्जेक्ट 2F1 से आगे रहता है तो इमेज F2 और 2F2 के बीच बनता है। यह इमेज छोटा, रियल और उलटा होता है।

convex lens image formation object at 2F1

ऑब्जेक्ट 2F1 पर: जब ऑब्जेक्ट 2F1 पर रहता है तो इमेज 2F2 पर बनता है। यह इमेज ऑब्जेक्ट के आकार का, रियल और उलटा होता है।

convex lens image formation object between 2F1 and F1

ऑब्जेक्ट 2F1 और F1 के बीच: जब ऑब्जेक्ट 2F1 और F1 के बीच रहता है तो इमेज 2F2 से आगे बनता है। यह इमेज बड़ा, रियल और उलटा होता है।

convex lens image formation object at F1

ऑब्जेक्ट F1 पर: जब ऑब्जेक्ट F1 पर रहता है तो इमेज इनफिनिटी पर बनता है। यह इमेज बहुत बड़ा, रियल और उलटा होता है।

convex lens image formation between F1 and O

ऑब्जेक्ट F1 और O के बीच: जब ऑब्जेक्ट O और F1 के बीच रहता है तो इमेज 2F1 के आगे रहता है। यह इमेज बड़ा, वर्चुअल और सीधा होता है।

कॉन्केव लेंस द्वारा इमेज

concave lens image formation object at infinity concave lens image formation object between infinity and O

ऑब्जेक्ट इनफिनिटी पर: जब ऑब्जेक्ट इनफिनिटी पर रहता है तो इमेज F1 पर बनता है। यह इमेज बहुत छोटा, वर्चुअल और सीधा होता है।

ऑब्जेक्ट इनफिनिटी और O के बीच: जब ऑब्जेक्ट इनफिनिटी और O के बीच रहता है तो इमेज F1 और O के बीच बनता है। यह इमेज छोटा, वर्चुअल और सीधा होता है।

लेंस के लिये साइन कंवेंशन: यह स्फेरिकल मिरर जैसे ही होते हैं।