10 विज्ञान

धातु और अधातु

पाठ से प्रश्न

प्रश्न 1: एक धातु का उदाहरण दें, जो

प्रश्न (a): कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है।

उत्तर: मरकरी

प्रश्न (b): चाकू से आसानी से कट जाती है।

उत्तर: सोडियम

प्रश्न (c): ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है।

उत्तर: सिल्वर

प्रश्न (d): ऊष्मा का कुचालक है।

उत्तर: लेड

प्रश्न 2: मैलिएबल और डक्टाइल का मतलब समझाएँ।

उत्तर: मैलिएबल: जिस पदार्थ को पीटकर पतली शीट बनाई जा सकती है उस पदार्थ को मैलिएबल या आघातवर्ध्य कहते हैं।

डक्टाइल: जिस पदार्थ से पतले तार बनाए जा सकते हैं, उसे डक्टाइल या तन्य कहते हैं।

प्रश्न 3: सोडियम को केरोसीन में डुबाकर क्यों रखा जाता है?

उत्तर: सोडियम अत्यंत प्रतिक्रियाशील धातु है और बड़ी तेजी से ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया करती है। यह प्रतिक्रिया इतनी तेज और ऊष्माक्षेपी होती है कि इसमें निकलने वाली हाइड्रोजन गैस में आग लग जाती है। गलती से लगने वाली आग की रोकथाम के लिये सोडियम को केरोसीन में डुबाकर रखा जाता है।

प्रश्न 4: निम्नलिखित प्रतिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखें।

प्रश्न (a): आयरन और भाप के बीच

उत्तर: 3Fe (s) + 4H2O (g) ⇨ Fe3O4 (s) + 4H2 (g)

प्रश्न (b): पानी तथा कैल्सियम और पोटाशियम के बीच

उत्तर: Ca(s) + 2H2O (l) ⇨ Ca(OH)2 (aq) + H2 (g)

2K (s) + 2H2O (l) ⇨ 2KOH (aq) + H2 (g) + Heat

प्रश्न 5: चार धातु के नमूने A, B, C और D लिये गये। इन्हें नीचे दिये गये विलयनों में एक एक करके डाला गया। इससे निकले परिणामों नीचे दिये गये टेबल में लिखा गया।

उत्तर:

धातुआयरन (II) सल्फेटकॉपर (II) सल्फेटजिंक सल्फेटसिल्वर नाइट्रेट
Aकोई प्रतिक्रिया नहींविस्थापनकोई प्रतिक्रिया नहींविस्थापन
Bविस्थापनविस्थापनकोई प्रतिक्रिया नहींविस्थापन
Cकोई प्रतिक्रिया नहींकोई प्रतिक्रिया नहींकोई प्रतिक्रिया नहींविस्थापन
Dकोई प्रतिक्रिया नहींकोई प्रतिक्रिया नहींकोई प्रतिक्रिया नहींकोई प्रतिक्रिया नहीं
इस टेबल का इस्तेमाल करते हुए निम्न प्रश्नों के उत्तर दें।

प्रश्न (a): कौन धातु सबसे अधिक प्रतिक्रियाशील है?

उत्तर: B

प्रश्न (b): यदि B को कॉपर (II) सल्फेट विलयन में डाला जायेगा तो क्या होगा?

उत्तर: जब B को कॉपर (II) सल्फेट विलयन में डाला जाता है तो कॉपर सल्फेट का नीला रंग गायब हो जाता है। इस प्रतिक्रिया में कॉपर को B विस्थापित करता है और B का साल्ट बनता है।

प्रश्न (c): इन धातुओं A, B, C और D को प्रतिक्रियाशीलता के घटते क्रम में लगाएँ।

उत्तर: B ⇨ A ⇨ C ⇨ D

प्रश्न 6: जब किसी प्रतिक्रियाशील धातु पर तनु हाइड्रोक्लोरिक एसिड डाला जाता है तो कौन सी गैस बनती है? आयरन और तनु सल्फ्यूरिक एसिड के बीच की प्रतिक्रिया का समीकरण लिखें।

उत्तर: जब किसी प्रतिक्रियाशील धातु पर तनु हाइड्रोक्लोरिक एसिड डाला जाता है तो तो हाइड्रोजन गैस बनती है। आयरन और तनु सल्फ्यूरिक एसिड के बीच की प्रतिक्रिया को नीचे दिये गये समीकरण से दिखाया जा सकता है।

Fe + H2SO4 ⇨ FeSO4 + H2

प्रश्न 7: जब आयरन (II) सल्फेट के विलयन में ज़िंक डाला जाता है तो क्या होता है? इस प्रतिक्रिया का समीकरण लिखें।

उत्तर: जब आयरन (II) सल्फेट के विलयन में ज़िंक डाला जाता है तो आयरन सल्फेट का हरा रंग गायब हो जाता है। इस प्रतिक्रिया में जिंक सल्फेट का निर्माण होता है।

Zn + FeSO4 ⇨ ZnSO4 + Fe

प्रश्न 8: इलेक्ट्रॉन के ट्रांसफर को दिखाते हुए Na2O और MgO के बनने की प्रक्रिया को दर्शाएँ। इन कंपाउंड में कौन कौन से आयन मौजूद होते हैं।

उत्तर: सोडियम ऑक्साइड (Na2O) में Na+ और O2- आयन होते हैं। मैगनीशियम ऑक्साइड (MgO) में Mg2+ and O2- आयन होते हैं।

lewis dot structure of sodium oxide lewis dot structure of magnesium oxide

प्रश्न 9: आयनिक कंपाउंड के मेल्टिंग प्वाइंट उच्च क्यों होते हैं?

उत्तर: आयनिक बॉन्ड के बीच एक मजबूत आकर्षण बल होता है। इसलिये आयनिक बॉन्ड को तोड़ने के लिये अत्यधिक ऊर्जा की जरूरत होती है। इसलिये आयनिक कंपाउंड के मेल्टिंग प्वाइंट उच्च होते हैं।

प्रश्न 10: इनकी परिभाषा लिखें: (a) खनिज, (b) अयस्क, (c) गैंग

उत्तर:(a)खनिज: प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाला पदार्थ जिसे किसी केमिकल फॉर्मूला द्वारा लिखा जा सके, जो अकार्बनिक हो, जिसकी क्रिस्टल जैसी संरचना हो और जो पत्थरों से अलग हो; खनिज कहलाता है।

(b)अयस्क: जिस खनिज से फायदेमंद तरीके से कोई धातु निकाली जा सकती हो उसे अयस्क कहते हैं।

(c)गैंग: अयस्क में मौजूद अशुद्धियों को गैंग कहते हैं।

प्रश्न 11: किसी दो धातु का नाम बताएँ जो प्रकृति में स्वतंत्र रूप में मिलती हैं।

उत्तर: गोल्ड और सिल्वर

प्रश्न 12: किसी ऑक्साइड से मेटल निकालने के लिये कौन सी प्रक्रिया इस्तेमाल होती है?

उत्तर:अवकरण

प्रश्न 13: जिंक, मैगनीशियम और कॉपर के ऑक्साइड को जिंक मैगनीशियम और कॉपर के साथ गर्म किया गया। इनमें से किस के साथ विस्थापन अभिक्रिया होगी?

उत्तर: जिंक और कॉपर की तुलना में मैगनीशियम अधिक प्रतिक्रियाशील होता है। इसलिये मैगनीशियम अन्य ऑक्साइड से जिंक और कॉपर को विस्थापित कर देगा। इसी तरह से कॉपर ऑक्साइड से जिंक कॉपर को विस्थापित कर देगा।

प्रश्न 14: किस धातु का कोरोजन आसानी से नहीं होता है?

उत्तर: अलमुनियम और जिंक

प्रश्न 15: मिश्रधातु से क्या समझते हैं?

उत्तर: दो या अधिक धातु या एक धातु और एक अधातु के होमोजेनस मिश्रण को मिश्रधातु कहते हैं।