8 विज्ञान

हानिकारक सूक्ष्मजीव

कई सूक्ष्मजीव हमारे लिए बहुत हानिकारक होते हैं। इन सूक्ष्मजीवों से तरह तरह की बीमारियाँ होती हैं। कुछ सूक्ष्मजीव हमारे भोजन को खराब कर देते हैं। ऐसे सूक्ष्मजीवों से और भी बहुत नुकसान होते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

संचरणीय रोग: जो रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है उसे संचरणीय रोग या कम्यूनिकेबल डिजीज कहते हैं।

संक्रामक रोग: जो रोग किसी सूक्ष्मजीव के कारण होता है उसे संक्रामक रोग कहते हैं।

रोगाणु

जिस सूक्ष्मजीव से कोई रोग होता है उसे रोगाणु कहते हैं। कुछ रोगाणुओं और उनसे होने वाले रोगों के उदाहरण नीचे दिए गए हैं।

रोगाणुरोगसंक्रमण का तरीका
प्लाज्मोडियममलेरियामादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से
डेंगू वायरसडेंगूएडीस मच्छर के काटने से
जुकाम का वायरसजुकामहवा द्वारा, जब कोई छींकता या खांसता है
कई बैक्टीरियाकॉलरा, डायरियादूषित भोजन और पानी द्वारा
हेपेटाइटिस बी वायरसहेपेटाइटिस बीशरीर के द्रवों के आदान प्रदान से
एचआईवीएडसशरीर के द्रवों के आदान प्रदान से
बेसाइलस एंथ्रासिसएंथ्रेक्स (मवेशियों में)शारीरिक संपर्क द्वारा

मलेरिया और डेंगू की रोकथाम

पादपों में सूक्ष्मजीवों से होने वाले रोग
रोगाणुरोगसंक्रमण का तरीका
बैक्टीरियानींबू का कैंकरहवा द्वारा
फंजाईगेहूँ की रस्टहवा और बीजों द्वारा
वायरसभिंडी की पीतकीटों द्वारा

फूड प्वायजनिंग

कुछ बैक्टीरिया भोजन में विषाक्त पदार्थ छोड़ते हैं। इस तरह के भोजन को खाने से खाद्य विषाक्तता या फूड प्वायजनिंग हो सकता है। फूड प्वायजनिंग एक गंभीर मामला होता है जिसमें अस्पताल जाने की नौबत आ सकती है। समय पर इलाज न मिलने से मृत्यु भी हो सकती है।